भोपाल। मध्यप्रदेश कैडर के 25 आईएएस अधिकारियों को बिहार विधानसभा चुनाव और उपचुनावों के लिए पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया जाएगा। अधिकारियों को 3 अक्टूबर को दिल्ली में चुनाव आयोग की ब्रीफिंग में शामिल होने के लिए कहा गया है।
सूची में मध्य प्रदेश खाद्य आयोग के सदस्य सचिव शोभित जैन, सामाजिक न्याय विभाग की निजी सचिव सोनाली पोंक्षे वयंकर, राजस्व विभाग के निजी सचिव विवेक कुमार पोरवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के निजी सचिव पी नरहरि, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. संजय गोयल, श्रम विभाग के सचिव रघुराज एमआर, महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव जीवी रश्मि, हस्तशिल्प एवं हथकरघा आयुक्त मदन बिभीषण नागरगोजे, बीजीटीआर के निदेशक स्वतंत्र कुमार सिंह आदि के नाम शामिल हैं।
अन्य अधिकारियों में मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के प्रबंध निदेशक भरत यादव, गृह विभाग के सचिव अभिषेक सिंह, किसान कल्याण निदेशक अजय गुप्ता, महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक स्टाम्प अमित तोमर, पावर मैनेजमेंट कंपनी (जबलपुर) के प्रबंध निदेशक अविनाश लवानिया, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण आयुक्त सह निदेशक प्रीति मैथिल, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग के अपर सचिव अनुराग चौधरी, स्वास्थ्य सेवा आयुक्त सह निदेशक तरुण राठी, राजस्व विभाग के अपर सचिव गौतम सिंह,
परियोजना निदेशक मध्य प्रदेश कौशल विकास परियोजना गिरीश शर्मा, निदेशक राज्य शिक्षा केंद्र हरजिंदर सिंह, निदेशक वाल्मी-सरिता बाला ओम प्रजापति, अतिरिक्त सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा वीरेंद्र कुमार, आयुक्त मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास बोर्ड-डॉ. फेटिंग राहुल हरिदास और एमडी कृषि विपणन बोर्ड कुमार पुरूषोत्तम।