Jabalpur News: जबलपुर शहर को हर साल बरसात के मौसम में जलभराव और बाढ़ जैसी समस्या से जूझना पड़ता है। लेकिन अब इस परेशानी से राहत मिलने वाली है। केंद्र सरकार के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नगर निगम को इसके लिए 222 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात दी है। इस रकम से शहर का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा और अगले 18 महीनों में इन्फ्रास्ट्रक्चर को नया रूप मिलेगा।
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस योजना से शहर के निचले इलाकों में पानी भरने की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। इसमें 90 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार देगी और 10 प्रतिशत राज्य सरकार का योगदान रहेगा।
तालाब और नालों का जीर्णोद्धार
योजना के तहत शहर के पुराने तालाबों की मरम्मत की जाएगी और उनकी जलग्रहण क्षमता बढ़ाई जाएगी। जलभराव वाले क्षेत्रों में बाउंड्री वॉल और सुलूश गेट लगाए जाएंगे ताकि पानी सुरक्षित तरीके से स्टोर हो सके। वहीं छोटे-बड़े नालों और उनसे जुड़ी नालियों का भी पुनर्निर्माण किया जाएगा। लो-लाइन एरिया में कृत्रिम तालाब और मोबाइल पंपिंग स्टेशन लगाए जाएंगे ताकि बारिश के समय पानी निकालने में दिक्कत न हो।
सोलर प्लांट से चलेंगे एसटीपी
कठौंदा और ललपुर स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) को अब सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा। इसके लिए 8 करोड़ रुपये की लागत से सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। अभी इन दोनों एसटीपी को ‘स्वच्छ जल क्रेडिट’ आधार पर 5 स्टार रेटिंग भी मिल चुकी है। जिससे शहर को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी मिली है।
सरकारी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग
शहर के सरकारी दफ्तरों और इमारतों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट लगाई जाएगी। साथ ही मुख्य सड़कों पर पारगम्य पेवर और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार किया जाएगा ताकि बारिश का पानी जमीन में समा सके और भू-जल स्तर बेहतर हो।
स्टेडियम मार्केट का नवीनीकरण
नगर निगम को स्टेडियम मार्केट को नया रूप देने के लिए 20 लाख रुपये मिले हैं। इस पैसे से मार्केट को आकर्षक और व्यवस्थित बनाया जाएगा। दुकानों के नामकरण हिन्दी भाषा में होंगे और पूरे बाजार को एक समान स्वरूप दिया जाएगा।