Mahakaushal Tines

मंडला में ट्रक-कार की भीषण भिड़ंत, दुर्ग के चार लोग घायल

Mandala news

Mandla News: मंडला ज़िले के मोंतीनाला थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गेहूं से भरे ट्रक और क्रेटा कार की आमने-सामने टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा कि टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि ट्रक सड़क पर पलट गया और कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

थाना प्रभारी ने क्या कहा

थाना प्रभारी हेमंत बावरिया ने बताया कि हादसा भाई-बहन नाला के पास हुआ। रायपुर की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से भिड़ गया। कार में सवार सभी यात्री छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले के निवासी बताए जा रहे हैं जो जबलपुर की ओर जा रहे थे।

हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान अरविंद (53), अतुल (39), जयशंकर (62) और राजू धारिकर (49) के रूप में हुई है। टक्कर लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा तुरंत बिछिया के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक और कार को हटवाया तथा यातायात सुचारू कराया। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर