Narsinghpur News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से शनिवार को बड़ी वारदात सामने आई है। यहां भाजपा युवा मोर्चा के नगर महामंत्री अनुराग पटेल को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। उन पर लगातार दो फायर किए गए जिनमें से एक गोली उनकी जांघ में जा लगी। गंभीर हालत में उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और फिर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
घटना गोटेगांव क्षेत्र के हिड़की पिपरिया गांव की बताई जा रही है। चश्मदीदों के अनुसार बाइक ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ और इसके बाद फायरिंग कर दी गई। अचानक हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमलावर वारदात के बाद फरार हो गए हैं और उनकी तलाश जारी है।
देवेंद्र चौकसे का वीडियो आया सामने
इस पूरे मामले ने उस वक्त नया मोड़ ले लिया जब आरोपी बनाए गए देवेंद्र चौकसे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। वीडियो में चौकसे ने कहा कि उस पर लग रहे आरोप झूठे हैं और असल में उसे फंसाने की साजिश की जा रही है। उसने दावा किया कि साल 2014 में उसके भाई मनोज चौकसे की डंपर से कुचलकर हत्या हुई थी। उस मामले में एक पूर्व मंत्री उनके बेटे समेत करीब 10 लोगों के नाम आए थे। कोर्ट में केस चल रहा है और जल्द फैसला होने वाला है।
पुलिस ने बयान किया दर्ज
देवेंद्र चौकसे ने वीडियो में यह भी कहा कि उसके साथ हमेशा 24 घंटे गनमैन तैनात रहते हैं ऐसे में वह खुद गोली कैसे चला सकता है। उसके मुताबिक यह पूरा मामला उस पुराने केस में समझौता कराने का दबाव बनाने के लिए रचा गया है। फिलहाल पुलिस ने घायल अनुराग पटेल का बयान दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है। जिले में यह वारदात चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।