Mahakaushal Tines

Jabalpur News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बगावत खुलकर सामने, अध्यक्ष नियुक्ति पर संगठन से नाराज़गी

Jabalpur news

Jabalpur News: जबलपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा को लेकर पार्टी के भीतर नाराज़गी खुलकर सामने आ गई है। गुरुवार को कांग्रेस के एक बड़े धड़े ने नर्मदा तट गौरीघाट पर पहुंचकर सामूहिक मुंडन कर विरोध दर्ज कराया। उनका कहना है कि पार्टी संगठन ने दोबारा सौरभ शर्मा को शहर अध्यक्ष तो बना दिया लेकिन इससे पहले रायशुमारी करने का जो वादा किया गया था वह पूरा नहीं हुआ। कार्यकर्ताओं का सवाल है कि आखिर किनसे राय ली गई और यह फैसला कैसे ले लिया गया?

विरोध की अगुवाई पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कांडा कर रहे हैं। उनका आरोप है कि पार्टी कार्यकर्ताओं को अंधेरे में रखकर चुपचाप शर्मा को फिर से कमान सौंप दी गई। यही नहीं उन्होंने याद दिलाया कि शर्मा एक समय कांग्रेस के घोर विरोधी रहे हैं और राजीव गांधी का पुतला भी जला चुके हैं। कांडा ने कहा, “ऐसे व्यक्ति को शहर कांग्रेस की बागडोर सौंपना कार्यकर्ताओं का अपमान है।”

पार्टी हाईकमान तक जायेंगे कार्यकर्ता 

विरोध करने वाले नेताओं ने साफ कहा है कि अब वे अपनी नाराज़गी पार्टी हाईकमान तक पहुंचाएंगे। जल्द ही वे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और वरिष्ठ नेत्री सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। उनका कहना है कि स्थानीय स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बता दें कि विरोध कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती भी मनाई गई। नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और फिर विरोध स्वरूप मुंडन कराया। इस मौके पर विजय कांडा के साथ राजेंद्र चौधरी, रूपलाल यादव, उमेद सिंह ठाकुर, दयावंत राव, सरोज कांडा, विवेक चौधरी, दीपक सिंह राजपूत, सागर चौधरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर