– कई बड़ी योजनाओं का करेंगे शुभारंभ, जबलपुर के दामाद में नड्डा
Jabalpur News: जबलपुर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय प्रवास पर जबलपुर आ रहे हैं. इस दौरान वह अनेक कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही अनेक योजनाओं की सौगात देंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक सूचना केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे.
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा श्योपुर और सिंगरौली में बने सरकारी मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण भी करेंगे. इसके साथ ही धार, बेतूल, पन्ना और कटनी जिले में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए अनुबंधों पर हस्ताक्षर भी होंगे.
वरिष्ठ नागरिकों से करेंगे संवाद
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों और आशा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी करेंगे. इस दौरान वह वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए 8 लाख वय वंदना कार्ड का वितरण भी करेंगे. इसके अलावा मातृ शिशु सुरक्षा को मजबूत करने वाली योजनाओं और डिजिटल नवाचार के तौर पर स्मार्ट चैटबॉट का शुभारंभ भी करेंगे.
श्री नड्डा का जबलपुर से गहरा नाता
बता दें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जबलपुर से गहरा नाता है, उनकी पत्नी मल्लिका बनर्जी नड्डा का मायका जबलपुर ही है. मल्लिका बनर्जी नड्डा जबलपुर के एक पुराने जनसंघ परिवार से आती हैं, उनकी मां जयश्री पूर्व सांसद और विधायक रह चुकी हैं.
जारी दौरा कार्यक्रम
– दोपहर 12.00 बजे जबलपुर हवाई अड्डे पर आगमन.
– दोपहर 12.45 बजे भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक.
– दोपहर 3.10 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक सूचना केंद्र में मुख्य कार्यक्रम.
– शाम 5.30 बजे दिवंगत नेता सुभाष चंद्र बनर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण.
– शाम 6.30 बजे गौरीघाट पर मां नर्मदा के दर्शन और महाआरती में शामिल होंगे.
– 26 अगस्त दोपहर 3.30 बजे विशेष विमान से नई दिल्ली होंगे रवाना.