Balaghat News: बालाघाट जिले के कटंगी क्षेत्र से विधायक गौरव सिंह पारधी ने ब्राजील में आयोजित वैश्विक जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर जिले और प्रदेश का मान बढ़ाया। यह सम्मेलन 6 और 7 अगस्त 2025 को ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में हुआ जिसमें विभिन्न देशों के सांसद, विशेषज्ञ और प्रतिनिधि शामिल हुए।
भारत की ओर से दमदार प्रस्तुति
इस दो दिवसीय संसदीय शिखर सम्मेलन का विषय था “जलवायु परिवर्तन और न्यायसंगत परिवर्तन”। गौरव पारधी ने भारत की ओर से स्पष्ट रूप से अपनी बात रखी और विश्व का ध्यान भारत के प्रयासों की ओर आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि भारत नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने और सतत विकास के लिए लगातार काम कर रहा है।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने चुना
गौरव सिंह पारधी को इस सम्मेलन के लिए केंद्रीय पर्यावरण एवं जलवायु मंत्रालय ने चुना था। उनके साथ कर्नाटक की विधायक दीप्ति माहेश्वरी भी भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनीं। यह चयन COP 30, क्योटो प्रोटोकॉल और पेरिस समझौते जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक समझौतों के परिप्रेक्ष्य में हुआ।
साझा प्रयासों पर जोर
अपने वक्तव्य में पारधी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए केवल किसी एक देश का प्रयास काफी नहीं है। इसके लिए वैश्विक सहयोग और साझा कार्रवाई की आवश्यकता है। उन्होंने न्यायसंगत परिवर्तन की दिशा में नीतियों और पहल को बढ़ावा देने की जरूरत बताई। साथ ही पर्यावरण संरक्षण में सामूहिक जिम्मेदारी की बात भी जोर देकर कही।