Mahakaushal Tines

Chhindwara News: कटनी नगर निगम में फिर उठे सवाल, ट्रांसपोर्ट नगर का काम अटका

Chhindwara news

Chhindwara News: कटनी नगर निगम का ट्रांसपोर्ट नगर प्रोजेक्ट एक बार फिर सुर्खियों में है। ग्राम सारसवाड़ा में प्रस्तावित इस योजना के समतलीकरण कार्य को लेकर निगम अफसर टेंडर डॉक्यूमेंट की जांच में ही उलझ गए हैं। पांच महीने पहले हुए बजट सम्मेलन में भी इस मुद्दे पर खूब हंगामा हुआ था जब बिना टेंडर के ही 2.70 करोड़ रुपये का काम शुरू करने का मामला सामने आया था।

पार्षदों के आरोप और विवाद

नगर निगम अध्यक्ष सोनू मागो और कांग्रेस पार्षदों ने 30 मार्च को हुए बजट सम्मेलन में सवाल उठाया था कि आखिर बिना टेंडर प्रक्रिया पूरी किए काम कैसे शुरू हो गया। उस समय कमिश्नर और इंजीनियरों ने सफाई देने की कोशिश की मगर पार्षद संतुष्ट नहीं हुए। नतीजा यह हुआ कि तत्काल काम रोकने और डीपीआर तैयार करने के बाद ही टेंडर निकालने का निर्णय लिया गया।
इधर भाजपा पार्षद संदीप चौहान का आरोप है कि अफसर ठेकेदारों के पक्ष में काम कर रहे हैं। इसी कारण टेंडर डॉक्यूमेंट की जांच अब बेहद सतर्कता से की जा रही है।

भूमिपूजन के बाद भी अटकी फाइल

पिछले महीने सांसद बंटी साहू और महापौर विक्रम अहके ने इस ट्रांसपोर्ट नगर का भूमिपूजन किया था। बजट सम्मेलन में इसकी लागत 27 करोड़ रुपये बताई गई जिसे निगम को खुद ही वहन करना होगा। प्लॉट की दर 838 रुपये तय की गई है। योजना में सीसी रोड, आरसीसी ड्रेन, पेयजल आपूर्ति, पाइपलाइन, टॉयलेट कॉम्प्लेक्स, दीनदयाल रसोई, पुलिस चौकी, बिजली व्यवस्था और जमीन समतलीकरण जैसे काम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर