Chhindwara News : छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा शहर में सामाजिक बुराई शराबखोरी को लेकर शहर की महिलाओं ने एक टीम बनाई है. इस टीम को नाम दिया गया है गुलाबी गैंग. यह टीम शहर में खुले व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले लोगों को सबक सिखाती है. बीते दिनों भी इस टीम द्वारा शहर के बस स्टैंड पर एक अवैध अहाते पर दबिश देकर खुले में शराब पीने वालों को समझाईश दी थी. हालांकि टीम सदस्यों का आरोप है कि उन्हें जिला प्रशासन से आशानुरूप सहयोग नहीं मिल रहा है, जिससे नाराज गुलाबी गैंग की लीडर ने अपने पांच सदस्यों सहित इच्छा मृत्यु मांगी है.
शुक्रवार को गुलाबी गैंग की महिलाओं ने एक ठेले पर चूडिय़ा रखकर रैली निकाली. ठेले पर सीएम डॉ. मोहन यादव की तस्वीर भी रखी गई. सीएम की तस्वीर को चूडिय़ा भी पहनाई गई और व्यंग्यात्मक तौर पर लिखा कि यह चूडिय़ा केवल पुरुषों के लिए हैं और हर साइज की चूडिय़ा उपलब्ध हैं.
मिली भगत से फल फूल रहा अवैध कारोबार
शहरहित व समाजहित में किए जा रहे इस प्रदर्शन के बीच गुलाबी गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा ने आरोप लगाया है कि उन्हें पुलिस व प्रशासन द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है, उन्हें लगातार शराब माफियाओं द्वारा धमकी दी जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया है कि जिले में पुलिस, आबकारी विभाग व जिला प्रशासन की मिली भगत के चलते अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है.
मांगी इच्छा मृत्यु की अनुमति
शहर हित में चलाए जा रहे इस इस अच्छे अभियान में पुलिस, आबकारी व जिला प्रशासन से सहयोग न मिलने का आरोप लगाते हुए पूर्णिमा वर्मा ने अपने पांच सदस्यों के साथ इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है. पूर्णिमा वर्मा के अनुसार उन्होंने इस संबंध में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री सहित बड़े अफसरों को पत्र भेजा है.