Katni News: कटनी जिले से एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। यहां 21 साल के आदित्य मिश्रा पर तीन युवकों ने चाकू और कटर से हमला कर दिया। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक आदित्य मिश्रा मुंबई में काम करता था और हाल ही में गणेश चतुर्थी मनाने अपने घर लौटा था। मंगलवार-बुधवार की रात करीब 2 बजे रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के भट्टा मोहल्ला स्थित गणेश पंडाल के पास विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि इसी दौरान गढ्ढा टोला निवासी विशेष वंशकार उसका भाई विवेक वंशकार और नितिन बर्मन ने मिलकर आदित्य पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
हमले में आदित्य की जांघ और पीठ पर कई चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोग शोर सुनकर दौड़े तो तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए। घायल आदित्य को स्वजन तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने कुछ देर इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नवीन नामदेव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना का कारण अभी साफ नहीं हुआ है।