Katni News: शनिवार को एनएच-43 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। घटना एनकेजे थाना क्षेत्र के रपटा पेट्रोल पंप के पास हुई। जैसे ही कार में धुआँ उठता दिखा उसमें सवार लोग फौरन कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
जानकारी के मुताबिक कार के मालिक दिलीप रत्नाकर को आग लगने का सही कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस की शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई गई है लेकिन अभी इसकी पुष्टि बाकी है। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को खबर दी। मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरी कार जलकर राख हो चुकी थी।
एक घंटे तक बंद रहा यातायात
इस हादसे की वजह से राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। पुलिस ने जली हुई कार को हटवाकर ट्रैफिक को सामान्य कराया। राहत की बात रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई। फिलहाल एनकेजे पुलिस आग लगने के सही कारणों की जांच कर रही है।