Jabalpur News: त्योहार और मेलों के मौसम में रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में उमड़ने वाली भारी भीड़ से यात्रियों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। रेलवे ने इसके लिए एक नया रोडमैप तैयार किया है जिसमें अगले तीन हफ्तों तक मंडल स्तर पर लगातार हालात पर नजर रखी जाएगी।
महाकुंभ के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति के बाद रेलवे ने तय किया है कि अब सिर्फ बड़े आयोजनों ही नहीं बल्कि स्थानीय स्तर पर होने वाले मेले और त्योहारों पर भीड़ का पहले से अनुमान लगाकर तैयारी की जाएगी। हर रेल मंडल को तीन-तीन महीने की योजना बनानी होगी और यह रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी।
सीसीटीवी से रखी जाएगी निगरानी
योजना के तहत स्टेशन पर सीसीटीवी से लगातार निगरानी रखी जाएगी। ट्रेन आने से आधा घंटा पहले ही केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को प्लेटफॉर्म में एंट्री मिलेगी। प्लेटफॉर्म टिकट पर रोक लगाने प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग रास्ते बनाने और स्टेशन के बाहर अस्थायी विश्राम स्थल तैयार करने जैसे इंतजाम किए जाएंगे।
इतना ही नहीं त्योहार और वीकेंड पर यदि प्रतीक्षा सूची लंबी हो जाती है तो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे और जरूरत पड़ने पर मेला-त्योहार स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी। स्टेशन पर बड़े डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि यात्रियों को ट्रेनों के समय की जानकारी तुरंत मिल सके। वहीं फुट ओवर ब्रिज और रैंप पर यात्रियों को रुकने नहीं दिया जाएगा जिससे भीड़ लगातार चलती रहे और दबाव न बढ़े।