Mahakaushal Tines

Dindori Accident : डिंडौरी में बड़ा हादसा, तीन गाड़ियों की टक्कर, 9 लोग घायल

Dindori Accident MP

Dindori Accident : मध्यप्रदेश। डिंडौरी जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र में जबलपुर रोड पर मालपुर डुंगरिया गांव के पास सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तीन वाहनों की टक्कर हुई जिसमें नौ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक, एक यात्री वाहन डिंडौरी से यात्रियों को लेकर जबलपुर की ओर जा रहा था, जबकि एक मालवाहक वाहन और एक बस जबलपुर से डिंडौरी की ओर आ रहे थे।

सुबह करीब 9:30 बजे मालपुर डुंगरिया में एक मोड़ पर मालवाहक वाहन ने यात्री वाहन तूफान को चालक की तरफ से जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से यात्री वाहन अनियंत्रित होकर पीछे से आ रही बस से टकरा गया और पलट गया। इसके बाद बस भी नियंत्रण खोकर सड़क किनारे एक मकान के सामने वाले हिस्से में जा घुसी। हादसे में यात्री वाहन तूफान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ।

हादसे में यात्री वाहन तूफान के चालक सहित नौ लोग घायल हुए। घायलों में से पांच को शहपुरा के एसडीएम ने अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया गया कि एसडीएम समय सीमा की बैठक के लिए डिंडौरी जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, और सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।

हादसे के बाद घायलों के जिला अस्पताल पहुंचने पर उनके रिश्तेदार और परिचित वहां पहुंचे। कोतवाली प्रभारी, अस्पताल चौकी प्रभारी और पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

घायलों की सूची
हादसे में घायल हुए नौ लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घायलों में शामिल हैं –

गुलान सिंह, पिता हेमलाल परस्ते, 37 वर्ष, हंस नगर, डिंडौरी
वीरेंद्र, पिता रामलाल बर्मन, 40 वर्ष, वार्ड नंबर 5, किशोरी मोहल्ला, डिंडौरी
बालेश्वर, पिता सीताराम नामदेव, 34 वर्ष, गणेश मंदिर के पास, वार्ड नंबर 6, डिंडौरी
प्रकाश दास, पिता माया दास मानिकपुरी, 42 वर्ष, वार्ड नंबर 4, सिविल लाइन, डिंडौरी
अजय, पिता विष्णु कुमार अग्रवाल, 58 वर्ष, वार्ड नंबर 8, नर्मदागंज, डिंडौरी
गिरीश राव, पिता अमोल दास, 49 वर्ष, वार्ड नंबर 10, डिंडौरी
अंचल, पिता वीरेंद्र नागेश, 30 वर्ष, देवरा तिराहा, डिंडौरी
सीताराम, पिता दादू लाल नागेश, 39 वर्ष, मोह गांव, डिंडौरी
भीष्म कुमार, पिता लाल दास बघेल, 34 वर्ष, वार्ड नंबर 3, मुलैया टोला, डिंडौरी (वाहन चालक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर