Lokayukta Action : धार। लोकायुक्त पुलिस ने धार जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सरदारपुर थाना क्षेत्र की रिंगनोद चौकी में पदस्थ आरक्षक अशोक मौर्य को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया। आरोपी ने शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
शिकायतकर्ता कमल भूरिया, निवासी ग्राम बिमरोड, तहसील सरदारपुर ने इंदौर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके भाई से जुड़े एक मामले में ग्राम पंचायत और दोनों पक्षों के बीच समझौता हो चुका था। इसके बावजूद आरक्षक अशोक मौर्य ने पुलिस कार्रवाई पूरी करने के नाम पर 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी।
कमल भूरिया ने बताया कि आरोपी ने उन पर दबाव बनाकर मौके पर 20,000 रुपये वसूल लिए। साथ ही उनकी गाड़ी और मोबाइल भी रख लिया। शेष 30,000 रुपये देने पर ही गाड़ी और मोबाइल लौटाने की शर्त रखी। परेशान होकर कमल ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय से शिकायत की।
लोकायुक्त टीम ने शिकायत का सत्यापन किया। आरोप सही पाए जाने पर 3 सितंबर 2025 को कार्रवाई की गई। जैसे ही अशोक मौर्य ने शेष 30,000 रुपये की रिश्वत ली, लोकायुक्त ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि जांच जारी है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय लोगों ने लोकायुक्त की इस कार्रवाई की सराहना की है।