भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मछली परिवार के खिलाफ अवैध खनन और यौन शोषण के बाद अब अवैध प्लॉट बिक्री का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अनंतपुरा और कान्हासैया क्षेत्र में मछली परिवार पर शासकीय जमीन पर अवैध कॉलोनियां बनाकर प्लॉट बेचने का आरोप लगा है। हुजूर एसडीएम कार्यालय में दर्ज शिकायत में 14 खसरा नंबरों का जिक्र है, जिसके बाद तहसील में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
शिकायत के मुताबिक, अनंतपुरा में मछली परिवार ने ‘आनंद लेक सिटी’ नाम से अवैध कॉलोनी बनाई और बिना नगर एवं ग्राम निवेश की अनुमति के खसरा नंबर 36 से 49, 58 और 98 से 106 पर भूखंड बेच दिए। इसी तरह, कान्हासैया में ‘एकता ग्रीन सिटी’ और इसके फेज-2 में खसरा नंबर 728, 864, 569, 582, 535, 530 और 190 पर शासकीय जमीन का दुरुपयोग कर प्लॉट बेचे गए।
शिकायतकर्ताओं ने मांग की है कि इन खसरों की 1959 से अब तक की स्थिति की जांच हो और बिक्री पर रोक लगे। हुजूर तहसीलदार और एसडीएम ने जांच शुरू कर दी है, जिसमें मछली परिवार से जुड़ी कंपनियों और अवैध कॉलोनियों की जानकारी जुटाई जा रही है। शिकायतकर्ताओं का दावा है कि ये जमीनें पुराने रिकॉर्ड में शासकीय थीं, लेकिन अब इन्हें निजी बताकर बेचा जा रहा है।
इससे पहले, हथाईखेड़ा डैम के पास मछली परिवार के यासीन और शाहवर पर ड्रग्स माफिया और यौन शोषण के आरोप लगे थे, जिसके बाद 100 करोड़ की 52 एकड़ शासकीय जमीन वापस ली गई थी। अब अवैध प्लॉट बिक्री का यह मामला मछली परिवार की मुश्किलें बढ़ा सकता है। प्रशासन ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है, और जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।