Mahakaushal Tines

रतलाम के दो तस्कर दाहोद में धराए : 20 लाख की एमडी के साथ पुलिस ने दबोचा

रतलाम के दो तस्कर दाहोद में धराए

रतलाम/दाहोद। गुजरात की स्टेट मॉनिटरिंग सेल (SMC) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रतलाम के दो तस्करों को दाहोद बस स्टैंड के पास पकड़ा है। इनके पास से 204.96 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) बरामद हुई, जिसकी कीमत 20 लाख 49 हजार 600 रुपये आंकी गई है। तस्कर यह नशीला पदार्थ राजस्थान के प्रतापगढ़ से लेकर आए थे।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की तस्करी हो रही है। इसके आधार पर SMC ने दाहोद बस स्टैंड के पास नाकाबंदी की और संदिग्ध कार को रोका। तलाशी के दौरान कार से 204.96 ग्राम एमडी मिली। कार में सवार दो लोगों को तुरंत हिरासत में लिया गया।

पकड़े गए तस्करों की पहचान
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान मकबूल पुत्र मतलूब कुरैशी (कसाई मंडी, मोचीपुरा, रतलाम) और अनसअली पुत्र अनवर अली (काजीपुरा, रतलाम) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि यह एमडी उन्हें प्रतापगढ़, राजस्थान के लाला पठान ने सौंपी थी। लाला पठान अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

पुलिस ने तस्करों की कार, तीन मोबाइल फोन और 9,800 रुपये नकद भी जब्त किए हैं। कुल जब्ती का मूल्य लगभग 25.74 लाख रुपये बताया जा रहा है। पुलिस अब इस तस्करी के नेटवर्क को खंगाल रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह एमडी कहां ले जाई जा रही थी और इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है। इस कार्रवाई ने क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर बड़ा प्रहार किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर