Jabalpur News : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में पीएनटी कॉलोनी स्थित भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की एक पुरानी इमारत के शुक्रवार शाम अचानक ढह जाने से हड़कंप मच गया। हादसे के बाद से एक व्यक्ति के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते शनिवार सुबह 8 बजे से एनडीआरएफ, नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम को इमारत के अचानक ढहने के बाद एक व्यक्ति को तुरंत मलबे से निकाल लिया गया था। घायल व्यक्ति का वर्तमान में विक्टोरिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के प्रत्यक्षदर्शी और माढ़ोताल आईटीआई निवासी देवेंद्र रैकवार ने बताया कि वह इमारत के अंदर घूमने गए थे, तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा, “मैं अकेला ही अंदर था, लेकिन मुझे शक है कि मेरे अलावा और भी लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं।” स्थानीय लोगों ने भी इस तरह की आशंका जताई है।
सात घंटे से जारी है रेस्क्यू, अभी तक कोई सुराग नहीं
इन आशंकाओं को गंभीरता से लेते हुए एनडीआरएफ ने शनिवार सुबह से फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि, सात घंटे की तलाश के बावजूद अभी तक मलबे में किसी और व्यक्ति के फंसे होने का कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें पूरी सतर्कता के साथ मलबा हटाने और तलाशी में जुटी हैं।
जबलपुर पुलिस और नगर निगम प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, BSNL की यह इमारत काफी पुरानी थी और इसके रखरखाव पर सवाल उठ रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है, और प्रशासन का कहना है कि जब तक पूरी तरह से तलाशी नहीं हो जाती, ऑपरेशन बंद नहीं किया जाएगा।