Mahakaushal Tines

Indore Traffic Jam : इंदौर बायपास पर फिर हाहाकार, 5 घंटे तक जाम में फंसे वाहन, क्रेन से खुलवाया रास्ता

Indore Traffic Jam

Indore Traffic Jam : मध्यप्रदेश। इंदौर बायपास पर गुरुवार सुबह अर्जुन बडौद गांव के पास एक बार फिर लंबा जाम लग गया, जिसने लोगों की सांसें अटका दीं। सड़क के दोनों ओर दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। ट्रक, बस, कार और अन्य वाहन करीब पांच से छह घंटे तक जाम में फंसे रहे। इंदौर से भोपाल और ग्वालियर जाने वाली यात्री बसें भी इस जाम की चपेट में आ गईं। आखिरकार प्रशासन ने क्रेन की मदद से रास्ता साफ करवाया।

दरअसल, अर्जुन बडौद के पास एक ब्रिज का निर्माण चल रहा है। बुधवार रात तेज बारिश की वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई थी। रात में कई बार जाम लगा, लेकिन वह खुलता रहा। मगर सुबह एक ट्रक की कमानी टूटने से इंदौर से भोपाल जाने वाला ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया। देखते ही देखते वाहनों की कतार लंबी होती चली गई।

निर्माण कंपनी के कर्मचारियों ने जाम खुलवाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद कलेक्टर ने अफसरों की टीम भेजी। क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया और सड़क पर गड्ढों में भराव का काम शुरू किया गया। तब जाकर जाम धीरे-धीरे खुल सका।

बता दें कि एक महीने पहले भी बायपास पर लगे जाम का मुद्दा भोपाल तक पहुंचा था। इस जाम की वजह से दो लोगों की जान भी जा चुकी है। इंदौर-उज्जैन फोरलेन के निर्माण के चलते उज्जैन का ट्रैफिक भी देवास होकर गुजर रहा है, जिससे इंदौर-देवास बायपास पर ट्रैफिक का दबाव और बढ़ गया है।

जाम की वजह से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे और बड़ी मुश्किल से बाहर निकल पाए। जाम की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और यातायात पुलिस हरकत में आए और रास्ता खुलवाने के लिए तेजी से कदम उठाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर