Indore Accident : मध्यप्रदेश के इंदौर में 15 सितंबर को हुए भयानक ट्रक हादसे ने न सिर्फ कई जिंदगियां लील लीं, बल्कि पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा दिया। अनियंत्रित ट्रक के कारण 2 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हुए। हादसे की जांच में लापरवाही सामने आने के बाद गृह विभाग ने कड़ी कार्रवाई की। DCP अरविंद तिवारी को हटाकर भोपाल पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया, जबकि ACP सुदेश सिंह को निलंबित कर जिला मुख्यालय में लाइन अटैच करने का आदेश जारी हो गया।
15 सितंबर की रात करीब 8 बजे एरोड्रम थाना क्षेत्र के कॉलोनी नगर चौराहे से बड़ा गणपति चौराहे तक MP09 ZP 4069 नंबर का ट्रक अनियंत्रित हो गया। चालक ने 15 से ज्यादा वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें कारें, बाइकें और अन्य सवारी वाहन शामिल थे। हादसे के दौरान ट्रक में आग भी लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। यह घटना सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़ी कर रही है, जहां ट्रैफिक व्यवस्था की पोल खुल गई।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे के बाद इंदौर का दौरा किया और ड्यूटी पर तैनात अफसरों की लापरवाही पर सीधे निशाना साधा। गृह विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए:
– DCP (ट्रैफिक) अरविंद तिवारी को पद से हटा भोपाल मुख्यालय अटैच कर दिया।
– ACP सुदेश सिंह को निलंबित कर जिला मुख्यालय में लाइन अटैच किया।
– ASI प्रेम सिंह (प्रभारी), सूबेदार चंद्रेश (प्रभारी मरावी), और निरीक्षक दीपक यादव (सुपर कॉरिडोर से एरोड्रम प्रभारी) को भी निलंबित कर दिया।
बहादुरों को सम्मान, पीड़ितों को मुआवजा
हादसे के बीच कुछ लोगों की बहादुरी ने सबको प्रभावित किया। CM मोहन यादव ने ट्रक को रोकने वाले ट्रैफिक कांस्टेबल पंकज यादव और ऑटो रिक्शा चालक अनिल कोठारी को पुरस्कृत करने का वादा किया। इनकी हिम्मत ने कई जिंदगियां बचाईं। साथ ही, पीड़ितों के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया। जिसके तहत :
– मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता।
– घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक मदद।
– सभी घायलों के इलाज का पूरा खर्चा सरकार वहन करेगी।