Bandhavgarh Tiger Reserve : मध्यप्रदेश। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व जिसे बाघों का गढ़ कहा जाता है वहां हाथियों का विशाल झुण्ड देखने को मिला है। पिछले कुछ सालों में बीटीआर ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यहां के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं।
हाल ही में वायरल हुए वीडियो में हाथियों का एक झुंड तेजी से सड़क पार करते नजर आ रहा है। इस झुंड में काफी संख्या में हाथी थे। हाथियों का ये विशाल झुंड देखने के लिए सड़क पर राहगीरों का जमावड़ा लग गया।
जानकारी के अनुसार, वीडियो BTR के पनपथा का है। हाथियों के इस झुण्ड को देखते ही लोग वीडियो बनाने लगे। जब तक हाथियों ने सड़क पार नहीं की तब तक गाड़ियां खड़ी रही।