Mahakaushal Tines

इंदौर में क्राइम रोकने की नई स्ट्रैटजी, एक थाने में दो थाना प्रभारी की पोस्टिंग

Indore News

Indore News : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शहर को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने एक अनोखा कदम उठाया है – एक थाने में दो थाना प्रभारियों की तैनाती! यह फैसला शहर में बढ़ते अपराध ग्राफ को काबू करने के लिए लिया गया है। कमिश्नर सिस्टम लागू हुए दो साल से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन फिर भी अपराध की खबरें रोजाना सुर्खियां बटोर रही हैं। इसी कड़ी में लसूड़िया और विजयनगर थानों पर सबसे पहले दो-दो टीआई तैनात किए गए हैं।

बता दें कि, इंदौर में करीब दो साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू किया था, ताकि अपराध पर नकेल कसी जा सके। लेकिन समय बीतने के साथ अपराध की घटनाओं में इजाफा ही होता नजर आ रहा है। इसी समस्या से निपटने के लिए कमिश्नर संतोष सिंह ने विशेष आदेश जारी किया। लसूड़िया और विजयनगर थाने का इलाका बेहद विशाल है, जहां कई घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके आते हैं। इन क्षेत्रों में अपराध पर नजर रखना और तुरंत कार्रवाई करना आसान नहीं। इसलिए, इन थानों पर दो थाना प्रभारियों की तैनाती से निगरानी मजबूत होगी और अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सकेगा।

कौन हैं नए थाना प्रभारी?
विजयनगर थाना – यहां मुख्य थाना प्रभारी के रूप में टीआई चंद्रकांत पटेल को तैनात किया गया है। उनकी मदद के लिए मीना बौरासी को भी सह-प्रभारी बनाया गया है। यह जोड़ी अब इलाके में अपराध पर सख्त नजर रखेगी।
लसूड़िया थाना – यहां नीतू सिंह को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। पहले से तैनात तारेफ सोनी अब उनकी सहयोगी होंगी।

कई टीआई बदले गए
इसके अलावा, इंदौर पुलिस ने कई अन्य थानों में भी थाना प्रभारियों का तबादला किया है। द्वारकापुरी, आजाद नगर, हीरानगर, छत्रीपुरा और सराफा समेत कई थानों के टीआई बदले गए हैं। यह फेरबदल शहर की कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। कमिश्नर का यह कदम शहरवासियों में सुरक्षा की उम्मीद जगाने वाला है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर