Mahakaushal Tines

Chhatarpur News : छतरपुर में जहर खाकर पिता और 4 साल के मासूम बेटे की मौत, दो अन्य की हालत नाजुक, ये है वजह

Chhatarpur News

Chhatarpur News : छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। एक किसान परिवार के चार सदस्यों ने जहर खा लिया, जिसमें पिता ओमप्रकाश अहिरवार और उनके चार साल के छोटे बेटे रिहांस की दर्दनाक मौत हो गई। बाकी दो सदस्यों की हालत गंभीर बनी हुई है।

सुबह दरवाजा न खुलने पर ग्रामीणों ने गेट तोड़कर घर में घुसा, तब जाकर इस सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ। क्या आर्थिक तंगी या कोई और दबाव था इस कदम के पीछे? पुलिस अब इसकी पड़ताल में जुट गई है।

गांव के निवासी किसान ओमप्रकाश अहिरवार का परिवार रात में ही जहरीला पदार्थ खा चुका था। सुबह होने पर जब घर का दरवाजा लंबे समय तक न खुला, तो पड़ोसी ग्रामीणों को शक हुआ। उन्होंने तुरंत गेट खुलवाया और अंदर का भयावह मंजर देखा – पूरा परिवार जहर के असर से तड़प रहा था। ग्रामीणों ने फौरन चारों को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने ओमप्रकाश और मासूम रिहांस को मृत घोषित कर दिया। बाकी दो सदस्यों का इलाज जारी है, और उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ओमप्रकाश एक साधारण किसान थे, जो खेतीबाड़ी से गुजारा चला रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार खराब फसल और कर्ज के बोझ ने परिवार को तोड़ दिया। लेकिन पुलिस अभी पुष्टि नहीं कर रही। ओरछा थाने की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है, ताकि मौत के सटीक कारण का पता चले। यह घटना इलाके में सन्नाटा पा गई है, और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर