MP News : बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए वनपाल कृष्ण कुमार बर्मन ने सोमवार को अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। छह दिन पहले ही इंदौर लोकायुक्त ने उन्हें 3 हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार किया था। गंभीर रूप से घायल वनपाल का नेपानगर के अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को नाजुक बताया है।
घटना की जड़ 16 सितंबर को खुलकर सामने आई थी। नेपानगर के ग्रामीण सदाशिव डावर ने इंदौर लोकायुक्त को शिकायत की थी कि उन्हें ग्राम पंचायत से वन क्षेत्र का पट्टा मिला है, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाना है। लेकिन धुलकोट रेंज के डिप्टी रेंजर कृष्ण कुमार बर्मन ने परमिशन के बदले 4 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाया और वनपाल को 3 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद बर्मन को धुलकोट चौकी में रखकर सघन पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान ही मामला गरमाता गया, जिसके बाद आज सुबह वनपाल ने अपना खौफनाक कदम उठा लिया।
सुसाइड नोट में पांच लोगों पर गंभीर इल्जाम
सोशल मीडिया पर एक कथित सुसाइड नोट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वनपाल बर्मन ने पांच लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नोट में रिश्वत कांड से जुड़े तनाव और अन्य दबावों का जिक्र बताया जा रहा है। हालांकि, इस नोट की प्रामाणिकता की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। नेपानगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। वनपाल के परिजनों से पूछताछ जारी है, जबकि फोरेंसिक टीम को बुलाने की तैयारी चल रही है।
गोली की आवाज सुनकर नेपानगर के न्यू कॉलोनी इलाके में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों की मदद से परिजन घायल वनपाल को तुरंत अस्पताल ले गए। डॉक्टरों के अनुसार, गोली पेट के पास लगी है, और सर्जरी के बाद उनकी हालत स्थिर करने की कोशिश की जा रही है।