Mahakaushal Tines

MP News : मामूलिया विसर्जन के दौरान डूबी बच्ची का मिला शव, प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप

MP News

MP News : मध्यप्रदेश। दतिया जिले में सिंध नदी के सनकुआं घाट पर रविवार सुबह मामूलिया विसर्जन के दौरान छह बच्चों के डूबने की घटना के 24 घंटे बाद लापता बच्ची सिमरन का शव बरामद हो गया। पांच बच्चों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया था लेकिन सिमरन की जान नहीं बच सकी।

रविवार की सुबह सनकुआं घाट पर कुछ बच्चे पारंपरिक मामूली विसर्जन के लिए पहुंचे थे। एक-दो बच्चे घाट के फिसलन भरे किनारे पर गिर पड़े और नदी की तेज धारा में बहने लगे। अन्य बच्चों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते छह बच्चे नदी में फंस गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर तुरंत छलांग लगाई और पांच बच्चों को सुरक्षित किनारे खींच लिया। लेकिन सिमरन नाम की बच्ची धारा की चपेट में बह गई और लापता हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और व्यापक बचाव अभियान शुरू किया। पूरे 24 घंटे चले सघन सर्च ऑपरेशन के बाद सिमरन का शव नदी से बरामद हो सका, जिसने परिजनों और स्थानीय लोगों के आंसू थामने न दिए।

पितृ पक्ष के दौरान घाट पर भारी भीड़ उमड़ने की जानकारी होने के बावजूद न नगर पालिका का कोई कर्मचारी मौजूद था, न ही पुलिस की तैनाती। नदी में आगे बढ़ने से रोकने के लिए एहतियाती रस्सी तक नहीं बांधी गई थी और गोताखोरों की कोई व्यवस्था नहीं की गई। एसडीआरएफ का स्टीमर तो घाट पर खड़ा था, लेकिन उसमें डीजल की कमी के कारण चार घंटे तक बेकार पड़ा रहा। इतने लंबे इंतजार के बाद ही ईंधन की व्यवस्था हो सकी, जिससे बचाव में देरी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर