MP Breaking News : भोपाल, मध्यप्रदेश। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार को जीएसटी 2.0 पर केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया। कांग्रेस दफ्तर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बीजेपी पर गाय संरक्षण के नाम पर वोट लूटने का आरोप लगाते हुए कहा कि, सरकार गोमांस के निर्यात पर जीएसटी शून्य प्रतिशत कर देना चाहती है जो गौहत्या को बढ़ावा देने जैसा है। पटवारी ने चेतावनी दी कि, कांग्रेस गाय को कटने नहीं देगी और इसके खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन छेड़ेगी। साथ ही, उन्होंने गाय को ‘राजमाता’ का दर्जा देने की मांग भी उठाई।
गोमांस निर्यात पर जीएसटी जीरो: ‘बीजेपी की साजिश’
पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “बीजेपी गाय के नाम पर वोट लेती है, लेकिन गाय को कटवाती भी है। जीएसटी 2.0 में गोमांस एक्सपोर्ट पर टैक्स जीरो करने का प्रस्ताव क्या गौहत्या को प्रोत्साहन नहीं है? सरकार स्पष्ट करे कि यह कदम क्यों उठाया जा रहा है।” उन्होंने बीजेपी सरकार को गौसंरक्षण में पूर्ण रूप से असफल बताते हुए कहा कि प्रदेश में गौशालाओं की बदहाली और सड़कों पर भटकते गौवंश इसका प्रमाण हैं। जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में 22 सितंबर से लागू नई दरों के तहत कई वस्तुओं पर जीरो रेट का प्रावधान है, लेकिन पटवारी ने इसे गायों के लिए खतरे के रूप में पेश किया।
गौसंरक्षण के नाम पर सड़क पर उतरेगी कांग्रेस :
कांग्रेस अध्यक्ष ने आंदोलन की रूपरेखा भी स्पष्ट की। उन्होंने कहा, “26 सितंबर को पूरे प्रदेश में बीजेपी सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन होंगे। 27 सितंबर को कस्बों और छोटे स्थानों पर आंदोलन तेज किया जाएगा। हम गाय की रक्षा के लिए हर स्तर पर लड़ेंगे।” पटवारी ने गाय को ‘राजमाता’ घोषित करने की मांग दोहराई, ताकि उसके संरक्षण को कानूनी दर्जा मिले। यह बयान नवरात्रि के दौरान आया है, जब गौभक्ति के मुद्दे राजनीतिक रूप से संवेदनशील हो जाते हैं।
‘बीजेपी के चपरासी अफसरों की लिस्टिंग’
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पटवारी ने कलेक्टरों के गरबा पंडालों में पहचान पत्र अनिवार्य करने के आदेश पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “जो अधिकारी बीजेपी की चपरासी गिरी कर रहे हैं, उनकी लिस्टिंग हो रही है। हमने एक विभाग गठित किया है, जहां ऐसे अफसरों की सूची तैयार की जा रही है।” हालांकि, उन्होंने सुरक्षा गाइडलाइंस का समर्थन करते हुए जोड़ा, “सुरक्षा के नाम पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। कांग्रेस सभी धर्मों के साथ मिलकर त्योहार मनाती है और संभावनाओं के साथ आगे बढ़ती है।”