Robbery of IPS Officer : मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यह बात यूँ ही नहीं कही जा रही। माजरा यह है कि, भोपाल की पॉश कॉलोनी में आईपीएस अधिकारी के साथ ही लूट हो गई। यह मामला इतना गंभीर हो गया है कि, पीएचक्यू में इस वारदात की चर्चा हो रही है।
मामला भोपाल की चार इमली कॉलोनी का है। यहां मंगलवार देर रात करीब 11:30 बजे आईजी इंटेलिजेंस डॉ. आशीष वॉक कर रहे थे। वॉक के समय बाइक सवार दो बदमाश आए और मोबाइल छीन कर चले गए।
इस वारदात ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। वारदात के समय आईपीएस अधिकारी की पत्नी भी उनके साथ थीं। मामला हाई प्रोफ़ाइल है। पॉश इलाके में आईपीएस अधिकारी के साथ लूट का यह मामला सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करने वाला है।