Jabalpur News : मध्यप्रदेश। नवरात्रि पर दुर्गा पंडाल के बाहर खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। यहां तिलवारा थाना अंतर्गत बरगी हिल्स में मां दुर्गा पंडाल सजा था। तभी कुछ ऐसा हुआ कि, सभी लोग मातम मनाने लगें।
बताया जा रहा है कि, रानी दुर्गावती सार्वजनिक उत्सव पंडाल के बाहर लोहे की पोल में करंट दौड़ गया था। इस पोल के करीब दो बच्चे खेल रहे थे जो पंडाल में आए थे। अचानक दोनों करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
इस घटना की सूचना मिलने पर तिलवारा थाना पुलिस, एसडीएम और बिजली विभाग की टीमें मौके पर पहुँची। दोनों मासूमों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। शुरुआती जांच में अवैध बिजली कनेक्शन की बात सामने आई है। इस तरह दुर्गा पंडाल में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
इस घटना के बाद बच्चों के परिजन सदमें में है। मासूमों को खोने के बाद माता – पिता का रो – रो कर बुरा हाल है।