रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिला पंचायत कार्यालय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दोपहर के समय CEO मेहताब सिंह गुर्जर के कक्ष में चल रही मीटिंग के दौरान अचानक छत की सीलिंग भरभरा कर नीचे गिर पड़ी। इस हादसे से अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि मौके पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी तत्काल बाहर निकल आए।
घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है। CEO कक्ष में महत्वपूर्ण बैठक चल रही थी, जब सीलिंग का एक हिस्सा अचानक ढह गया। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि धूल और मलबे के बीच लोग घबराहट में भागे। एक कर्मचारी ने बताया, “हम बस मीटिंग में व्यस्त थे कि अचानक जोरदार आवाज आई। सबने जान जोखिम में डालकर बाहर निकल लिया।” हादसे में कोई चोट न लगना चमत्कार जैसा है, लेकिन कर्मचारियों में भय का माहौल है। वे कहते हैं कि पुरानी इमारत की मरम्मत पर लंबे समय से कोई ध्यान नहीं दिया गया।
वीडियो के वायरल होते ही जिला पंचायत कार्यालय की सुरक्षा और मेंटेनेंस को लेकर बहस छिड़ गई। स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों ने चिंता जताई कि सरकारी भवनों की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है।