Mahakaushal Tines

नेता विपक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन के चुंबन पर भाजपा के नेताओं को घोर आपत्ति, अब शाह भी उतरे मैदान में

नेता विपक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन के चुंबन पर भाजपा के नेताओं को घोर आपत्ति

मध्यप्रदेश। बीते दिनों भाजपा सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बयान दिया था। इस बयान के जरिए उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और उनकी बहन प्रियंका गाँधी वाड्रा पर टिप्पणी की थी। उनके बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे है लेकिन विवाद अभी और बढ़ने वाला है।

जानकारी के अनुसार मंत्री विजय शाह जिन्होंने ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान महिला अधिकारी पर गलत बयान दिया था, अब विजयवर्गीय के समर्थन में उतर आये हैं। उन्होंने मीडिया में ऐसा बयान दिया है जिसके बाद अब यह विवाद और गहरा सकता है।

मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान का समर्थन करते हुए कहा – ‘मेरी सगी बहन भी है तो क्या मैं उसे सार्वजनिक रूप से चुंबन लूंगा ? एक बार आप खुद ट्राय कर के देख लीजिए। उन्होंने यह भी कहा कि ये हमारी संस्कृति नहीं है, आप अपने घर में करें चौराहे पर नहीं।’

बीते दिनों नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शाजापुर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि, मेरे पिताजी अपनी बहन के गांव का पानी भी नहीं पीते थे और आज के हमारे नेता प्रतिपक्ष ऐसे हैं जो अपनी जवान बहन को चौराहे पर चुंबन कर लेते हैं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं आप में से कोई ऐसा है जो अपनी जवान बहन या बेटी को सार्वजनिक रूप से चुंबन कर लेते हैं।’

दोनों मंत्रियों के बयान के बाद कांग्रेस नेता – कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर