Morena News : मध्यप्रदेश। मदरसों में हिन्दू बच्चों को तालीम दी जा रही है। यह मामला मध्यप्रदेश के मुरैना से तब सामने आया है जब राज्य के मुखिया सीएम मोहन यादव यह सपष्ट कर चुके हैं कि, मदरसों में हिन्दू बच्चों को नहीं पढ़ाया जाएगा।
मदरसों पर पढ़ रहे हिन्दू बच्चों का आंकड़ा देखा जाए तो यह चौंकाने वाले हैं। यहां 55 मदरसे संचालित हैं। इन मदरसों में 556 हिंदू बच्चों का नाम छात्र के रूप में दर्ज हैं। ये बच्चे यहां मुस्लिम छात्रों के साथ बैठकर तालीम लेते हैं। 16 अगस्त साल 2024 को सीएम यादव ने यह स्पष्ट किया था कि, मदरसों में गैर-मुस्लिम बच्चे नहीं पढ़ेंगे। इसके बावजूद धड़ल्ले यह काम हो रहा है और प्रशासन अपनी आंख – कान बंद करे हुए है।
दरअसल, संविधान से आर्टिकल 283 के तहत सभी जिला कलेक्टर को यह आदेश दिए गए थे कि, मदरसों में गैर मुस्लिम बच्चे नहीं पढ़ेंगे। लेकिन जब कुछ मीडिया संस्थानों ने इस मामले में पड़ताल की तो पता चला कि, वाकई यहां हिन्दू बच्चे इनरोल हैं।
जब जिला शिक्षा अधिकारी से इस संबंध में सवाल किए गए तो उन्होंने जांच समिति बनाकर मामले की तफ्तीश करने का आश्वासन दिया। वहीं मदसरों में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों का कहना है कि, मदरसा उनके घर से पास में पड़ता है इसलिए उन्हें वहां भेजा जाता है। कुछ लोगों का मानना है कि, मदरसों में शिक्षा बिलकुल मुफ्त है। इसी के चलते कई अभिभावक अपने बच्चों को मदरसों में भेज रहे हैं।