MP Breaking News : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आइ है। यहां दिव्यांग प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले 11 शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने थाने में शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार, कुछ शिक्षकों ने फर्जी दस्तावेज बनवाकर नौकरी पाई थी जो नियम के विरुद्ध है। जब जिला शिक्षा अधिकारी को इस सम्बन्ध में शिकायत की गई तो जांच बैठा दी गई। इसके बाद जांच में कुछ ऐसे तथ्य सामने आये जिसके बाद DEO ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए थाने में शिकायत कर दी।
जांच में 11 शिक्षकों का नाम सामने आया है जिन्होंने फर्जी दस्तावेज बनवाकर नौकरी पाई। इन शिक्षकों में से 8 प्राइमरी और तीन उच्च स्तर के स्कूलों में पदस्थ हैं। जब इस मामले का खुलासा हुआ तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों के हाथ – पांव फूल गए।
साल 2023 में शिक्षकों की भर्ती हुई थी। इसमें 11 शिक्षकों ने फर्जी दस्तावेज पेश करके नौकरी हासिल की थी। अब इनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया है और कठोर कारवाही की जाएगी।