MP Police Service Record Scanning : भोपाल। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के सर्विस रिकार्ड की स्केनिंग की जिम्मेदारी एमपीएसईडीसी द्वारा अधिकृत प्राइवेट संस्था को सौपी गई है। इस अतिसंवेदनशील रिकार्ड की स्केनिंग निजी व्यक्तियों द्वारा किए जाने से डाटा सुरक्षित रखे जाने को लेकर संकट की स्थिति है।
पुलिस मुख्यालय ने अब ऐसे निजी व्यक्तियों के काम के दोरान गहन तलाशी और सीसीटीवी निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने हाल ही में जब मध्यप्रदेश पुलिस की सभी इकाईयों के अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बैठक की तो यह सामने आया कि पुलिए अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाओं, एसीआर को अद्यतन किए जाते हुए पेंजिंग इंडेक्सिंग के उपरांत एमपीएसईडीसी द्वारा अधिकृत प्राइवेट संस्था द्वारा बारी-बारी से प्रत्येक इकाई के सर्विस रिकार्डनिंग का कार्य किया जा रहा है। यह मध्यप्रदेश पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों का यह अति संवेदनशील डाटा है।
प्राइवेट संस्था को यह काम देने से डाटा की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है। सर्विस रिकार्ड की स्कैनिंग के दौरान MPSEDC द्वारा अधिकृत संस्था उनके कर्मचारियों द्वारा यह डाटा उनके द्वारा गैर शाासकीय कम्प्यूटर, मोबाइल, स्टोरेज, क्लाउड में स्टोर करना वर्जित है। किसी भी स्थिति में यह डेटा कर्मचारियों द्वारा कार्य स्थल से बाहर नहीं ले जाया जा सकता है।
इसको ध्यान में रखते हुए सभी यूनिट्स के प्रमुखों को सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन अनुराग सुजानिया ने यह निर्देश दिए गए है कि सेवा पुस्तिकाओं की पेजिंग, नंबरिंग, इंडेक्सिंग करने के उपरांत स्केनिंग किए जाने के दौरान डाटा सिक्योरिटी के लिए स्केनिंग किए जाने के दौरान स्केनिंग सेंटर में एमपीएसईडीसी द्वारा अधिकृत प्राइवेट संस्था, उनके कर्मचारियों की स्केनिंग सेंटर में आने और जाने के समय गहन तलाशी की जाए। एमपीएसईडीसी द्वारा अधिकृत प्राइवेट संस्था के कर्मचारी को किसी भी प्रकार के स्टोरेज डिवाइस के साथ स्केनिंग सेंटर में प्रवेश नहीं करने दिया जाए। स्केनिंग सेंटर में एमपीएसईडीसी द्वारा अधिकृत प्राइवेट संस्था और उनके कर्मचारियों की उपस्थिति के दौरान मध्यप्रदेश पुलिस बल आवश्यक रुप से उपस्थित रहे।
प्राइवेट संस्था और उनके कर्मचारियों के दैनिक कार्य पूर्ण होंने के बाद सबमिट की जाने वाली डेली स्केनिंग रिपोर्ट में उल्लेख कराया जाए कि आज स्केनिंग के दौरान हमारे द्वारा किसी भी प्रकार से सर्विस रिकार्ड डेटा को अनाधिकृत रुप से सहेजा नहीं गया है। स्केनिंग सेंटर में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाए। डाटा सिक्यूरिटी ब्रेक होंने की स्थिति में तत्काल प्रशासन शाखा पुलिस मुख्यालय को अवगत कराया जाए।