IND v/s PAK : मध्यप्रदेश। भारत और पकिस्तान पूरे 41 साल बाद एशिया कप फाइनल में भिड़ने वाले हैं। इसे देखते हुए शहर के संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल में 1500 जवान सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा मोबाइल टीम द्वारा भी गश्त की जाएगी।
त्यौहार के समय पर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने जा रहा है। किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस द्वारा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। सभी डीसीपी से संवेदनशील इलाकों की सूची मांगी गई है।
इन इलाकों में पुलिस की मोबाइल टीम पैनी नजर रखेगी। बीते कई मैच में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान में आपस में भिड़ते नजर आए। इस एशिया कप में भारत ने पाकिस्तानी टीम को लगातार हराया है। दोनों देशों के बीच तनाव के चलते बीते कई समय से मैच नहीं हुआ था। हालांकि तनाव अब भी बरकरार है लेकिन दोनों टीम मैच के लिए मैदान में उतरी हैं।
सीसीटीवी से की जाएगी निगरानी :
पुलिस कंट्रोल रूम में बैठा अमला सीसीटीवी कैमरों से शहर के अलग – अलग कोनों की निगरानी करेगा। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि, एक जगह पर भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जाएगी। मैच देखने के लिए अगर कहीं बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही है, वहां भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।