Mahakaushal Tines

Asia Cup Final : एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, सीएम मोहन यादव ने दी बधाई

Asia Cup Final

Asia Cup Final : मध्यप्रदेश। एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। भारत सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों में इस जीत का जश्न मनाया गया। भारत ने नौंवीं बार एशिया कप अपने नाम किया है। भारत की इस जीत पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने बधाई दी है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारत की जीत को लेकर आतिशबाजी भी हुई।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए एक मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से शिकस्त दी। इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने पूरे मध्यप्रदेश की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। जिस समय भारत ने मैच जीता उस समय सीएम माँ कनकेश्वरी नवरात्रि उत्सव पांडाल में थे। उन्होंने एशिया कप में कल रात पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक विजय पर माँ कनकेश्वरी नवरात्रि उत्सव पांडाल, इंदौर में खेल प्रेमियों एवं श्रद्धालुओं के साथ जश्न मनाया।

इंदौर के राजवाड़ा क्षेत्र में भारत की जीत का जश्न मनाया गया। यहां युवाओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए और आतिशबाजी की। इसी तरह का माहौल खंडवा और खरगोन में देखने को मिला। भारत माता की जय के साथ – साथ तिरंगा झंडा भी लहराया गया। इस दौरान यहां भारी पुलिस बल भी तैनात था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर