Chhindwara News : मध्यप्रदेश। छिंदवाड़ा के इतवारी बाजार के एंगेल आर्ट दुकान में देर रात भीषण आग लग गई। रविवार – सोमवार की दरमियानी रात अचानक लगी इस आग के कारण चारों ओर अफरा – तफरी मच गई। इसके चलते इलाके में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि, आग दुकान की पहली मंजिल में लगी थी। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना निरीक्षक आशीष कुमार और उनकी टीम मौके पर पहुंची। इसी के साथ – साथ नगर निगम की टीम भी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंच गई।
थाना निरीक्षक का कहना है कि, सूचना मिलने के दस मिनट के भीतर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। तुरंत एक्शन लेते हुए 20 मिनट में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।