Prahlad Singh Patel : मध्यप्रदेश। मोहन सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की मां श्रीमती यशोदाबाई पटेल का अंतिम संस्कार हो गया है। उन्होंने रविवार देर रात अंतिम सांस ली। वे बीते एक हफ्ते से बीमार थीं। जबलपुर के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
प्रहलाद सिंह पटेल की मां की अंतिम यात्रा सोमवार सुबह 11 बजे गोटेगांव स्थित उनके निजी निवास से शुरू हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इस अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
प्रहलाद सिंह पटेल ने देर रात जानकारी दी थी कि, ‘मेरी प्रेरणा और शक्ति देनेवाली पूज्यनीय माता जी ने श्रीधाम (गोटेगाँव)में रात्रि ३.२० बजे अंतिम साँस ली ।माँ ने माँ को अपनी गोद में स्थान दिया ।ॐशांति ॐ शांति।’