Congress MLA Pankaj Upadhyay : मध्यप्रदेश। एमपी गजब भी है और अजब भी। यहां आए दिन ऐसी खबरें सामने आती हैं जो बिलकुल ही अलग होती हैं। ऐसी ही एक खबर मुरैना के जौरा विधानसभा क्षेत्र स्थित रसोधना गांव से सामने आई है।
यहां ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि, कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय जेसीबी से तालाब चुरा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि, तालाब को समतल करके 98 बीघा जमीन पर कांग्रेस विधायक खेत तो बना ही रहे हैं साथ ही साथ पट्टे भी काट रहे हैं।
कलेक्टर के सामने जब ग्रामीणों ने यह मामला उठाया तो उन्होंने एसडीएम जौरा को तीन दिन में जांच करके रिपोर्ट पेश करने को कहा। ग्रमीणों ने बताया कि, यह अमृत तालाब है। ग्रामीणों के साथ पूर्व विधायक सूबेदार सिंह राजोधा भी मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर अंकित अस्थाना को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा। जिसमें लिखा था कि, सर्वे क्रमांक 217 पर स्थित अमृत तालाब को तोड़कर खेत बनाया जा रहा है। यह काम जौरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय कर रहे हैं।