Mahakaushal Tines

Government Nursing College : नर्सिंग करने वाले छात्रों के पास केवल चार सरकारी नर्सिंग कॉलेज का विकल्प, 825 सीटें हो गई कम

Government Nursing College : नर्सिंग करने वाले छात्रों के पास केवल चार सरकारी नर्सिंग कॉलेज का विकल्प

Government Nursing College : मध्यप्रदेश। नर्सिंग के छात्रों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, 17 सरकारी नर्सिंग कॉलेज को इस साल मान्यता नहीं मिल पाई है। साल 2025 में अगर कोई नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लेने की सोच रहा है तो जान लें कि, इस बार 25 सीटें कम हो गई हैं। चार नर्सिंग कॉलेज को मान्यता मिलने से इस बार सीट की संख्या घटकर 515 रह गई है जबकि पहले 1340 सरकारी बीएससी नर्सिंग सीटें थीं।

बताया जा रहा है कि, आवेदन 16 पुराने समेत कुल 21 सरकारी नर्सिंग कॉलेजों ने आवेदन किया था। इसे छात्रों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट और जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट 24 से 27 जून को हुआ था। 78 हजार से अधिक एडमिट कार्ड जारी हुए थे। इनमें से 60,707 उपस्थित हुए थे।

हैरानी वाली बात यह है कि, राजधानी भोपाल के मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (BMHRC) को भी मान्यता नहीं मिली है। इसके पीछे का कारण नियमों में सख्ती को बताया जा रहा है।

प्राइवेट कॉलेज ही हैं विकल्प –
सरकारी नर्सिंग कॉलेज में सीट कम होने से अब प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज का विकल्प ही छात्रों के सामने हैं। इस साल 188 निजी बीएससी नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता दी गई है। जिनमे कुल 10,390 सीटें हैं। इसके अलावा जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी कोर्स के लिए 231 निजी कॉलेजों को मान्यता दी गई है। जिनमें 10,838 सीटें है।

चार सरकारी कॉलेजों जिन्हें मान्यता –
Government College of Nursing, GMC Bhopal
Government College of Nursing, Indore
Government College of Nursing, GM Hospital Rewa
Government College of Nursing, Ujjain

NSUI ने उठाए सवाल –
एनएसयूआई ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। आरोप है कि कई निजी कॉलेज नियमों का पालन नहीं कर रहे और फर्जी फैकल्टी नियुक्त कर संचालन कर रहे हैं। इसके पहले प्रदेश में बड़े नर्सिंग कॉलेज घोटाले का मामला भी सामने आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर