Mahakaushal Tines

Ravana Dahan : भोपाल में सुबह 6 बजे ही रावण का पुतला दहन, मंत्री मायूस

Bhopal Ravana Dahan Viral Video

Bhopal Ravana Dahan Viral Video : मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल के बागमुगालिया एक्सटेंशन दशहरा मैदान में सुबह 6 बजे ही रावण का दहन कर दिया गया। इसके पीछे कुछ शरारती तत्वों का हाथ बताया जा रहा है। मंत्री कृष्णा गौर के दौरे से पहले ही शरारती तत्व यहां आए रावण के पुतले में आग लगा दी।

दशहरा उत्सव समिति ने घटना की सूचना पुलिस को दी। हालांकि आरोपी पुतले में आग लगाकर फरार हो गए। अचानक सुबह रावण दहन होने से क्षेत्र में अफरा – तफरी मच गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

बागमुगालिया एक्सटेंशन में अटल दशहरा उत्सव समिति ने रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया था। मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री कृष्णा गौर इस कार्यक्रम में शामिल होने वाली थीं। रावण के पुतले में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा और कुछ प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से आरोपियों को ढूंढने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर