Bageshwar Dham VIP Culture : मध्यप्रदेश। छतरपुर के बागेश्वर धाम से बड़ी खबर सामने आई है। यहां साधना समापन पर बागेश्वर धाम धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने तय किया है कि, अब शाम में वीआईपी और वीवीआईपी कल्चर ख़त्म कर दिया जायेगा।
बागेश्वर महाराज के गुरु सन्यासी बाबा ने साधना के दौरान आदेश दिया कि, बागेश्वर धाम आने वाले VIP और VVIP सिफारिशकर्ताओं से मुलाकात नहीं की जाएगी। अब केवल उन्हें मुलाकात का अवसर मिलेगा जो सच्चे भक्त बनकर धाम में दर्शन करने आएं।
लोग लम्बे समय से धाम में वीआईपी कल्चर को लेकर शिकायत कर रहे थे। लंबे इन्तजार के बावजूद लोगों को दर्शन का मौका नहीं मिल पाता था। बागेश्वर महाराज ने नवरात्री पर नौ दिन की साधना का समापन केन नदी पर किया। इसी दौरान उन्होंने यह जानकारी दी।