Indore Love Jihad Case : मध्यप्रदेश। लव जिहाद का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस बार इंदौर की एक युवती ने भोपाल के युवक पर गंभीर आरोप लगाया है। इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में 26 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है।
आरोप है कि, भोपाल निवासी शाद सिद्दीकी ने अपना नाम सचिन बताकर युवती से दोस्ती की। नौकरी दिलवाने का बहाना बताकर युवती से नजदीकियां बढ़ाई। जानपहचान बढाकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं शाद सिद्दीकी पर आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उसी के जरिए युवती को ब्लैकमेल करने का भी आरोप है।
युवती ने यह आरोप भी लगाया है कि, शाद सिद्दीकी ने उस पर धर्म परिवर्तन करने का भी दबाव बनाया। जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करके उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया। जब युवती को सच पता चला तो उसने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
विजयनगर थाना पुलिस ने शाद सिद्दीकी के खिलाफ रेप और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप में गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।