Chhindwara Syrup Scandal : मध्यप्रदेश। छिंदवाड़ा सिरप कांड पर पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान सामने आया है। पूर्व सीएम ने मोहन यादव सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, प्रदेश में कानून व्यवस्था और प्रशासन जैसी कोई चीज नहीं है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर कहा कि, ‘छिंदवाड़ा में विषाक्त कफ सिरप पीने से अब तक सात बच्चों की दुखद मृत्यु हो चुकी है। अब जो तथ्य सामने आ रहे हैं उससे पता चल रहा है कि छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश में बच्चों की ज़िंदगी से खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। यह झकझोर देने वाली जानकारी है कि कफ़ सिरप में ब्रेक ऑयल का सोलवेंट मिलाया जा रहा है, जो अत्यंत ज़हरीला है।’
‘बच्चों की दवा में इस तरह की ज़हरीली मिलावट खुलेआम हो रही है और उस पर किसी तरह का अंकुश समय रहते नहीं लगाया गया, यह बताता है कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था और प्रशासन जैसी कोई चीज़ नहीं है। अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में मैंने शुद्ध के लिए युद्ध जैसा अभियान शुरू किया था। मैं सरकार से माँग करता हूँ कि प्रदेश में बिक रही सभी तरह की दवाओं पर सख़्ती से निगरानी रखी जाए और यही नहीं खाने पीने के सभी सामानों की शुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।’
बता दें कि, लिवर इंफेक्शन से करीब 9 बच्चों ने अपनी जान गंवा दी है। बच्चों की मौत के पीछे का कारण कफ सिरप बताया जा रहा है। इस मामले की जांच जारी है। सिरप के सैम्पल जांच के लिए इकठ्ठा किए गए हैं।