Dinosaur National Park : मध्यप्रदेश। धार के बाग क्षेत्र में स्थित डायनासोर राष्ट्रीय उद्यान से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, जल्द ही बाग के डायनासोर राष्ट्रीय उद्यान को वैश्विक जिओपार्क की मान्यता मिल सकती है।
UNESCO वैश्विक जिओपार्क के कार्यकारी विज्ञानी डॉ. अलीरेजा (ईरान) और लखनऊ के विज्ञानी डॉ. सतीश त्रिपाठी और खोजेमा नजमी (भू-गर्भशास्त्र विशेषज्ञ) ने डायनासोर राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया है। सभी वैज्ञानिकों ने यहां की जीवाश्म चट्टानों, समुद्री जीवों और वनस्पति जीवाश्मों का ध्यानपूर्वक अवलोकन किया।
विज्ञानी डॉ. अलीरेजा ने डायनासोर राष्ट्रीय उद्यान में जीवाश्म की प्रचुरता को देख आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, वे डायनासोर राष्ट्रीय उद्यान को वैश्विक जिओपार्क की मान्यता दिए जाने के लिए प्रस्ताव भेजेंगे। उन्होंने बाघ की गुफाओं के सांस्कृतिक एवं वैज्ञानिक महत्त्व के अध्ययन पर ध्यान देने के लिए भी कहा।
यदि बाग के डायनासोर राष्ट्रीय उद्यान को वैश्विक जिओपार्क (UNESCO Global Geoparks) की मान्यता मिलती है तो इस क्षेत्र में जीवाश्म का संरक्षण और अच्छे से हो पाएगा।