Chhindwara Cough Syrup Scandal : मध्यप्रदेश। तमिलनाडु सरकार के एक्शन के बाद एमपी ने भी Coldrif और Nextro-DS कफ सिरप बैन कर दी है। छिंदवाड़ा में 9 बच्चों की मौत के बाद सरकार जांच कर रही थी वहीं तमिलनाडु में 24 घंटे के भीतर इसे जांच के बाद बैन कर दिया गया था। पूरे प्रकरण के बाद सीएम मोहन यादव आगे आये और उन्होंने खुद इस मामले में अहम जानकारी दी।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि, ‘छिंदवाड़ा में Coldrif सिरप के कारण हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस सिरप की बिक्री को पूरे मध्यप्रदेश में बैन कर दिया है। सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट की बिक्री पर भी बैन लगाया जा रहा है।’
‘सिरप बनाने वाली फैक्ट्री कांचीपुरम में है, इसलिए घटना के संज्ञान में आने के बाद राज्य सरकार ने तमिलनाडु सरकार को जांच के लिए कहा था। आज सुबह जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के आधार पर कड़ा एक्शन लिया गया है।’
‘बच्चों की दुखद मृत्यु के बाद स्थानीय स्तर पर कार्रवाई चल रही थी। राज्य स्तर पर भी इस मामले में जांच के लिए टीम बनाई गई है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।’
तीन टीम कर रहीं थी जांच –
कफ सिरप के सेवन के बाद लिकर फेलियर से 9 बच्चों की मौत के बाद 3 टीमें जांच में जुटी थीं। सिरप की सप्लाई जबलपुर से हुई थी। जबलपुर कलेक्टर ने पहले ही दोनों सिरप पर बैन लगा दिया था। चौंकाने वाली बात यह थी कि, कोल्ड्रिफ सिरप के लिए पूरे महाकौशल में सिर्फ छिंदवाड़ा से डिमांड आती थी।