मध्यप्रदेश। खजुराहो के राजनगर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां तालाब में एक अज्ञात युवक की लाश तैरते हुए मिली है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस को जब मामले की सूचना दी गई तो टीम जांच के लिए पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
राजनगर में जलसेना तालाब के किनारे सुबह शव बरामद हुआ है। शव को देखकर लोग दंग रह गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकाला। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है जिसके चलते पुलिस आगे तफ्तीश नहीं कर पा रही है। बहरहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पुलिस जांच आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।