Chhindwara Cough Syrup : छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा कप सिरप कांड और गौ तस्करी के मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि, बच्चों की मौत बेहद दुखद है। हम जो बात पहले से कह रहे थे उस विषय पर सरकार अब जागी है। हानिकारक कफ सिरप को तुरंत बैन की मांग हमने पहले ही की थी।
सरकार ने कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। हालांकि कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का कहना है कि, कफ सिरप बनाने वाली कंपनी के मालिक को जेल भेजा जाए। उनके परिजनों को दस लाख रुपए मुआवजा भी मिलना चाहिए। पीसी शर्मा ने तीखा सवाल करते हुए कहा कि, इतने समय से कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया।
गौहत्या के बढ़ते मामलों पर सरकार से सीधा सवाल –
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि, सरकार गौ-माता की बात कहती है लेकिन फिर गौहत्या के बढ़ते मामलों पर सरकार क्या कर रही है ? केंद्र सरकार को गौमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित करना चाहिए।