Mahakaushal Tines

Jabalpur News : BJP – कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़े, 4 थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा, हवाई फायरिंग भी…

Jabalpur News : BJP - कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़े

Jabalpur News : मध्यप्रदेश। जबलपुर में देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। भाजपा और कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़ गए जिसके बाद कुर्सी फेंक-फेंकर एक दूसरे पर वार किया गया। इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बताया जा रहा है कि, लड़ाई के दौरान हवाई फायरिंग भी की गई। इस लड़ाई को रोकने और भीड़ को तितर – बितर करने के लिए चार थानों की पुलिस को लगाया गया।

जानकारी सामने आई है कि, एक युवक को इस लड़ाई के बीच गोली भी लगी। पुलिस बल के साथ पहुंचकर एसपी ने भीड़ को शांत किया। लड़ाई की वजह कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया और पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के समर्थकों के बीच हुई बहस बताई जा रही है। बहस पूजा को लेकर हुई थी।

कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया और पूर्व मंत्री विधायक अंचल सोनकर के लिए अलग – अलग मंच की व्यवस्था थी। लखन घनघोरिया अपने समर्थकों के साथ चुंगी चौकी की ओर बढ़ रहे थे वहीं भाजपा के मंच पर अंचल सोनकर अपने समर्थकों के साथ बैठी थी। जैसे ही दुर्गा मां की प्रतिमा पहुंची तो पूजा को लेकर दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए।

जैसे ही हवाई फायरिंग की खबर सामने आई दोनों पक्षों में विवाद हो गया। हालांकि विधायक और पूर्व मंत्री ने शांति की अपील की लेकिन पुलिस के आने पर ही लोग शांत हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHYA PRADESH WEATHER

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर