मध्यप्रदेश। बैतूल की बेटी त्रिशा तावड़े ने एमपी का नाम रोशन कर दिया है। उन्होंने सेंट्रल जोन इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसके चलते पीएम मोदी ने शनिवार को उनका सम्मान किया। त्रिशा तावड़े ने 1200 में से 1187 अंक लाए हैं। राष्ट्रीय मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने वाली वे एकमात्र छात्रा हैं।
पीएम मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित दीक्षांत समारोह में उनका सामान किया। बैतूल के ग्राम भड़ूस की निवासी त्रिशा तावड़े के पिता बस ड्राइवर हैं और मां सुशीला तावड़े हाउस वाइफ हैं। उनकी बहन रेलवे में अप्रेंटिस हैं और उन्होंने भी टॉप किया था।
भाजपा मध्यप्रदेश ने इस मौके पर ट्वीट किया कि, ‘नई दिल्ली में कौशल विकास दीक्षांत समारोह में All India Toppers श्रेणी में देशभर के होनहार विद्यार्थियों में शामिल मध्य प्रदेश की बेटी त्रिशा तावड़े को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।’
पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा – ‘आज PM-SETU योजना की शुरुआत की गई है। देशभर में हमारे 1,000 से ज्यादा ITIs को इसका लाभ मिलेगा। PM-SETU के माध्यम से इन ITIs को अपग्रेड किया जाएगा। PM-SETU योजना दुनिया की SKILL DEMAND से भारत के युवाओं को जोड़ेगी।’