Lokayukta Raid : मध्यप्रदेश। एमपी में पूर्व आरटीओ आरक्षक पर रेड के बाद लोकायुक्त ने दूसरा बड़ा हाथ मारा हैं। इस बार लोकायुक्त की रेड पीडब्ल्यूडी के पूर्व चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा के घर पर हुई है। गुरुवार तड़के से छापेमारी जारी है। लोकायुक्त की टीम जीपी मेहरा के ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रही है। घर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। कई गाड़ियों से लोकायुक्त टीम के अधिकारी जीपी मेहरा के ठिकाने पहुंचे हैं।
बड़ी संख्या में लोकायुक्त के अधिकारी मौजूद –
पीडब्ल्यूडी के पूर्व चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा पर आरोप है कि, उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान जमकर भ्रष्टाचार किया। इस काली कमाई से उन्होंने कई संपत्ति बनाई। इन्हीं आरोपों को देखते हुए लोकायुक्त की टीम जांच करने पहुंची हैं। मणिपुरम स्थित घर पर बड़ी संख्या में लोकायुक्त के अधिकारी मौजूद हैं।
संवेदनशील जानकारी साझा नहीं की जा रही –
लोकायुक्त की टीम ने जीपी मेहरा के आवास पर छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। रेड जारी है इसलिए कोई भी संवेदनशील जानकारी साझा नहीं की जा रही। माना जा रहा है कि, इस बार यह मामला सौरभ शर्मा से भी बड़ा हो सकता है।