Jabalpur News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में EOW (आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो) ने एक और रिश्वतखोर अधिकारी को धर दबोचा है। इस बार कार्रवाई हुई है PWD (लोक निर्माण विभाग) के कार्यपालन यंत्री शरद कुमार पर जो हैंडपंप मेंटनेंस का बिल पास करने के बदले 24 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए।
क्या है पूरा मामला?
दमोह के एक ठेकेदार रोहित बरौलिया ने सिहोरा ब्लॉक में हैंडपंप मेंटनेंस का काम किया था। काम पूरा करने के बाद उन्होंने करीब 2 लाख 47 हजार रुपये का बिल जमा किया। लेकिन जब बिल पास कराने की बारी आई तो कार्यपालन यंत्री शरद कुमार और उनके साथ अकाउंटेंट क्लर्क विकास पटेल ने बिल पास करने के बदले 10 फीसदी कमीशन की मांग कर डाली जोकि पूरे 24 हजार रुपये थे।
ठेकेदार ने नहीं मानी बात, EOW से की शिकायत
ठेकेदार ने रिश्वत देने की बजाय हिम्मत दिखाई और सीधे EOW में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत की जांच के बाद EOW की टीम ने पूरा जाल बिछाया। बुधवार को जैसे ही ठेकेदार ने शरद कुमार को रिश्वत की रकम सौंपी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अधिकारी को रंगेहाथों पकड़ लिया।
अकाउंटेंट भी फंसा
सिर्फ कार्यपालन यंत्री ही नहीं बिल में गड़बड़ी में साथ देने वाले अकाउंटेंट क्लर्क विकास पटेल को भी आरोपी बनाया गया है। EOW अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।